Wednesday, June 17, 2015

Published 1:11 PM by with 0 comment

फिर भूकंप से थर्राया नेपाल, दो घंटे में एक के बाद एक भूकंप के चार झटके



नेपाल में आज दो घंटे के अंदर भूकंप के एक के बाद एक चार झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 4 से 5.2 के बीच मापी गई। आज के भूकंप को मिलाकर 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद नेपाल में 320 झटके महसूस किए जा चुके हैं। भूकंप से जानमाल की हानि की कोई रिपोर्ट नहीं है।
नेपाल की राजधानी काठमांडू और आसपास के क्षोत्रों में आज सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच भूकंप के चार झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र राजधानी काठमांडू से सात किलोमीटर पश्चिम रामकोट में था। भूकंप के इन झटकों की वजह से लोगों में एक बार फिर डर पैदा हो गया है।
इससे पहले 25 अप्रैल को आए भूकंप ने नेपाल में काफी तबाही मचाई थी। उस भूकंप में 9000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और हजारों मकान ध्वस्त हो गए थे। उसके बाद से नेपाल में भूकंप के 320 झटके आ चुके हैं।
      edit

0 comments:

Post a Comment